यादों का पुल

तेरी याद जब करीब से गुजरती है
खुद को टूटे पुल पर खड़ा पाता हु
आगे की सुध न पीछे का खयाल
मैं लड़खड़ाता हु घबरा सा जाता हु

अंधाधुन्द गए वक़्त की परछाईया,
बेबस लौटते सिपाही की, नवेली दुल्हन की तरह जकड़ लेती है।
नरम उंगलियों की एहसास, अब भी तेरे होने का ज़िद करता है।

मेरे काँपते होंठ,
तुम्हरे चुम्बनों का हस्ताक्षर लिए, दर दर पता पूछती फिरती है

उन आसमानों में ढूढ़ती है, फिर से वही दूधिया खरगोश,
चार आँखों ने जिनको सुबह से शाम,
रंगों से बुना,
पीछा किया।

अब शाम हो चली है
घर आने को देर न करना।
इंतेज़ार
खत्म कर दो मेरा!
हाथ पकड़ कर,
पुल पार करा दो प्रिय।

मानव

2 responses to “यादों का पुल”

  1. Vaibhav Avatar
    Vaibhav

    Nice work

    Like

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

I’m Rajesh Kuttan

Welcome to my corner of the digital world! Here at Tuesdaymyths, I invite you to a journey through the realms of creativity, curiosity, and contemplation. Whether you’re seeking inspiration, insight, or simply a moment of respite from the hustle and bustle of everyday life, you’ll find something to spark your interest here. So, grab a cup of your favorite beverage, settle in, and let’s dive into Tuesdaymyths!

Let’s connect